आप सब को यह विचार जरूर आया होगा कि अगर टाइम मशीन होता तो हम अपने पुराने जिंदगी में जाकर घूमते अपने बचपन में जाते और हम आगे का भविष्य भी देख सकते उसे बदल सकते है ।
तो आज के आर्टिकल में हम आपको टाइम ट्रेवल मशीन के बारे में कुछ बातें बताने वाले हैं जिससे यह पता लगेगा कि टाइम Travel क्या असली में होता है या आने वाले समय में टाइम ट्रेवल बनेगा या नहीं तो ब्लॉक आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।
Time machine का सच
बचपन में आपने जरूर कई कार्टून और धारावाहिक को में देखा होगा कि टाइम ट्रेवल का इस्तेमाल किया जाता है उसमें टाइम मशीन से वह अपने भविष्य में भी जा सकते हैं और अपना बीता हुआ भूतकाल में भी जा सकते हैं तो यह देखकर हमें भी ऐसा लगता है कि क्या सच में टाइम मशीन है तो कहां पर है।
अपने ज्यादातर हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा कि टाइम मशीन का इस्तेमाल करते हैं और भविष्य में जा चले जाते हैं लेकिन वही देखकर हमारे भारतीय धारावाहिक और कार्टून में भी टाइम टेबल का सीन दिखाया जाता है इसका मतलब यही है कि आने वाले समय में टाइम टेबल आ सकता है और यह शायद बाहरी देश वाले जरूर बनेंगे टाइम मशीन जिससे वह टाइम ट्रेवल कर सकते।
Time machine कैसा दिखता होगा
टाइम मशीन तो आज तक हमने से किसी ने नहीं देखा होगा ज्यादातर लोग या हम धारावाहिक या टीवी या फिल्मों में देखा है उसका आकार एकदम गोल जैसा होता है जिसमें कुछ बटंस और डिस्प्ले लगा होता है जिससे हम लोग उसमें बटन से भविष्य में जाने के लिए डिस्प्ले में साल डालेंगे तो वह हमे उसी साल में ले जायेगा ।
ऐसा दिखता होगा टाइम मशीन
Time machine से भविष्य बदला जासकता है
अगर असली में टाइम मशीन होता तो भी सयाद हम कुछ भी बदल नहीं सकते क्यू की अपना भविष्य कोई बदल nhi सकता लेकिन । अपनी चलते जीवन में वह कुछ अच्छा करे तो भाविश भी बदल सकता है ।
Time travel पे Science का जवाब
टाइम ट्रैवल मशीन की वास्तविकता एक विज्ञान और भौतिकीय परिस्थिति है जिसपर विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में बहुत ही अधिक चर्चा हो रही है, लेकिन अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं है कि ऐसा कुछ असली में मौजूद है।
Science के सिद्धांतों के कारण, बहुत से वैज्ञानिक यह मानते हैं कि समय यात्रा की संभावना मान्य है, लेकिन इसके लिए अभी तक कोई खोज और प्रमाणित सूचना नहीं मिली है।
हमे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और आपको दिलस्बी हुए हो । तो क्या आपको भी लगता है टाइम ट्रेवल किया जासकता है । तो हमे कॉमेंट में बताए और इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ।जय हिंद