नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और धमाकेदार ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय में बात करने वाले है । इसलिए पूरा अंत तक पढ़िएगा ।
2050 तक बड़े-बड़े कंपनी और इंडस्ट्रीज में रोबोट काम करने लग जाएंगे और उससे बहुत ही जल्द काम हो जाएगा उसमें पूरा सेटिंग कर दिया जाएगा ताकि अपना काम एकदम समय पर कर सके।
2050 तक, तकनीकी प्रगति के चलते रोबोट्स का उपयोग कंपनियों में व्यापक रूप से बढ़ जाएगा। यह परिवर्तन न केवल उत्पादन और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करेगा, बल्कि कार्यक्षमता और सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।
Robots का उदय
Robots और AI बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है ।और काम को आसान कर रही है। इस से बहुत ही तेजी से हर काम किया जाएगा जो काम घंटे में हुआ करता था वह काम रोबोट मिनट में कर देगी.
इंसान रोबोट का सहयोग
आने वाले समय में इंसान और रोबोट को मंजिल कर हर काम करेंगे जैसा कि आपको बता दो की रोबोट को समझने के लिए और उसका सेटिंग करने के लिए एक इंसान की जरूरत है क्योंकि इन रोबोट को बनाने वाले इंसानी है इसके लिए रोबोट को कंट्रोल करने के लिए इंसान ही काफी है इसके लिए रोबोट और इंसान दोनों मिलकर सारा काम करेंगे।
नई नौकरियों का सृजन
आप ज्यादातर बड़े-बड़े कंपनी और इंडस्ट्रीज में लोगों को फास्ट काम करने के लिए लोगों की जरूरत है हालांकि आज इंसान आपका इतना फास्ट काम नहीं कर सकते इसके लिए ज्यादातर रोबोट को ही रखा जा रहा है ए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत ही आगे तक जाएगी इसको मदद करने के लिए इंसान और वैज्ञानिक पूरी तरह से कोशिश करें किसी और आगे कैसे बढ़ाया जाए।
बाहर देश में तो अभी कंपनी में रोबोट काम करते हैं रोबोट से कम लिया जाता है और इंसान बस उन्हें कंट्रोल करते हैं हां ऐसा हो सकता है की पूरा ।
क्या रोबोट के आने से मानव की नौकरी खतरे में है।
हालांकि रोबोट के आने से बहुत कुछ बदलाव हो सकता है बड़े-बड़े कंपनियों में यानी कि काम जो घंटे में हुआ करती तो मिनट में हो जाएगी बट हमें रोबोट को कंट्रोल करने के लिए इंसानी मानव की जरूरत पड़ेगी ताकि उनको समझाना और कैसे काम करना यह सब काम इंसानी कर सकते हैं बस ऐसा हो सकता है क्या जिस कंपनी में 50 मानव काम करते हो उसे कंपनी में 50 से 10 मन हो सकते हैं बाकियों का मतलब नौकरी खतरे में हो सकता है आने वाले संबंध देखा जाता है क्या होने वाला है।
तो दोस्तों हमे आशा है कि आपको यह ब्लॉक आर्टिकल पसंद आया हो आपका इस पे क्या विचार है । क्या आने वाले 2050 में पूरा रोबोटिक काम करेंगे इंसानों की नौकरियां खतरे में आने वाली है इसके लिए हमें कमेंट में बताएं आपका इस विषय पर क्या आ रहा है जय हिंद वंदे मातरम।