हाल ही में रिलीज हुई Animal 1 दिसंबर 2023 को सिनेमा हॉल में दस्तक दी। और पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर दी तो आज के ब्लॉक पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं तीन दिन में एनिमल मूवी ने कितना पैसा कमा लिया।
इस मूवी में आपको एक से बढ़ एक दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे Ranbir Kapoor मैं नजर आए हैं वहीं उनकी प्रेमिका का रोल Rashmika Vandana निभाई है और Anil Kapoor रणबीर के पिता का रोल निभाए है और वही Bobby Deol एक सॉलिड रोल निभाए हैं। फिल्म के निर्माता और मार्क्स बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं की फिल्म बहुत अच्छा कमाएगी और दर्शकों को बहुत पसंद आएगी ।
Animal Box Office Collection Day 1
पहले दिन एनिमल मूवी का टिकट खूब बिका सारे सिनेमाघर हाउसफुल हो गए थे और पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आया है 63.8करोड़ से उपर की कमाई की है
Animal Box Office Collection Day 2
अगर इस फिल्म के दूसरे की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म दूसरे दिन 66.59करोड़ बॉक्स ऑफिस कम सकती है
Animal Box Office Collection Day 3
फिल्म एनिमल को रिलीज हुए आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन कलेक्शन अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है ताबड़तोड़ कमाई किया जा रही है आज बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ऊपर की कमाई कर सकती है
Animal film budget & Director
Animal जैसे बड़े फिल्मों को Sandeep Vanga Reddy ने बनाया जो की साउथ की सबसे बड़े डायरेक्टर में से एक है उनकी बहुत सारी फिल्में ऑफिस पर सुपरहिट रही है और इसकी बजट का बात करें तो 100 करोड़ के आसपास है .अब देखना यह होगा कि एनिमल मूवी अपना बजट कवर कर पाती है कि नहीं और कितना प्रॉफिट होता है ।
Animal मूवी के साथ Sam Bahadur मूवी कलश करने वाला है अब देखना ही होगा कि एनिमल मूवी कितना कमाती है क्या वह सिम बहादुर को टक्कर दे पाती है कि नहीं आपको क्या लगता है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।