हर हफ्ते में नई-नई फिल्में आती रहती है तो fans को बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होता है कि कौन सी फिल्में ज्यादा काम आएगी और कौन सी फिल्में किस पर भारी पड़ेगी। 2023 का आखरी महीना दिसंबर में आने वाली दो फिल्म डंकी और सालार यह दोनों बहुत ही बड़ी फिल्म है शाहरुख खान की डंकी और साउथ स्टार प्रभास की फिल्म सालार में बहुत ही बड़ा Clash होने वाला है।
Dunki (Sharukh khan)
फिल्म डंकी इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख खान की साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है इससे पहले शाहरुख खान ने दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है Pathan और Jawaan ने बॉक्स ऑफिस पर तब तोड़ कमाई की है उसके बाद अब तीसरी फिल्म डंकी भी करने वाली है । फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में Sharukh khan , Vicky kausal, Boman Irani, Tapsee pannu, नजर आएंगे।
फिल्म Dunki को राजकुमार हिरानी Direct करेंगे और आज तक राजकुमार हिरनी की कोई भी फिल्में फ्लॉप नहीं गई है राजकुमार हिरानी इससे पहले Munna Bhai MBBS ,PK , 3 Idiot जैसे सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म में बना चुके हैं ।
Salaar (Prabhas )
फिल्म सलार 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाला।साउथ सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म सालार का Fans के बीच बहुत क्रेज है इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने KGF जैसे सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई और इस फिल्म का बताया जा रहा है कि KGF से कुछ बहुत ही बड़ा कनेक्शन है। फिल्म में Rocking Star Yash यानी कि Rocky Bhai का भी कैमियो होने वाला है।
अब देखना यह होगा की सबसे ज्यादा कौन सी फिल्म चलती है और कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है और कौन सी फिल्म कितना कमाती है शाहरुख खान की दो फिल्में तो बहुत ही अच्छा कमाई की अब तीसरी फिल्म डंकी का देखते क्या होता है और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार में कैमियो रोल होने वाला है सुपरस्टार रॉकिंग स्टार यश का तो यह फिल्म भी अच्छी खासी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है तो आपको क्या लगता है इस फिल्म में कौन ज्यादा कमाई करेगा ।
हमें उम्मीद है कि आपको यह Article पढ़कर अच्छा लगा होगा और बहुत सारी इस फिल्म के बारे में नॉलेज मिली होगी तो यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और हमारा यह ब्लॉक पोस्ट आप फॉलो भी कर ले