नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और धमाकेदार ब्लॉक पोस्ट में दोस्तों आज के ब्लॉक पोस्ट में हम बात करने वाले हैं सबसे पुरानी बिस्कुट पारले जी के बारे में तो ब्लॉक पोस्ट को पूरा अंत तक पड़ेगा
देश के आजादी से पहले ही पारले-जी बीस क्यूट आ चुका था और उसे समय परले-ग बिस्किट नाम था पारले-जी ग्रुप को बिस्किट करके जाना जाता था। पारले-जी बिस्कुट की शुरुआत 1929 में हुई थी और कंपनी ने पहली बार 1938 में पारले ग्लूकोस नाम से बिस्किट का उत्पादन शुरू किया था
Parle G में G ka मतलब क्या है??
परले-ग बिस्किट आप सब ने बहुत ही खाया होगा तो आपने क्या कभी सोचा है पारले जी यानी जी का मतलब क्या है तो आज हम लोग आपको बताते हैं जी का मतलब ग्लूको है जो कि पहले पार्ले ग्लूको करके एक बिस्किट आता था उसको इन्होंने काम करके पारले-जी कर दिया ताकि पढ़ने में भी अच्छा लगे।
पारले-जी बहुत ही पुराना एक लोकप्रिय बिस्किट है इसे बहुत ही पुराने जमाने से लोग खाते चले आ रहे हैं यह बिस्किट बहुत ही लोकप्रिय हो चुका है और हर दिन यह बिस्किट बहुत ही ज्यादा कमाई करती है इसका उत्पादन बहुत ही ज्यादा होता है।
Parle G बिस्कुट अपना भाव क्यू नही बढ़ता ?
दोस्तों आज का जो ब्लॉग है खास करके हम इसी बारे में बता रहे हैं कि parle G बिस्किट जो है इसका दाम यानी कि इसका रेट प्राइस क्यों नहीं बढ़ता तो सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि parle G बिस्किट अपना रेट कभी नहीं बढ़ता अभी आप जैसे 2024 में देख सकते हो उसका साइज एकदम छोटा कर दिया गया है
यानी क्वांटिटी एकदम कम कर दिया गया है बट रेट नहीं बढ़ाया गया क्योंकि पारले-जी बहुत पहले से चला आ रहा है एक लोकप्रिय बिस्किट बन चुका है जिसको लोग खाना बहुत पसंद करते हैं और इसका रेट इसके लिए नहीं बढ़ता है कि इसका जो मार्केटिंग है वह कम ना हो जाए ।
हमें आशा है आपको यह ब्लॉक पोस्ट बहुत पसंद आया हो और पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ यह ब्लॉक को शेयर कीजिए और हमें कमेंट में बताएं क्या आपने परले-ग बिस्किट खाया है और अगर खाया है तो आप उसके दाम न बनने पर कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट कीजिए… जय हिंद वंदे मातरम।