War -2 ki Release Date फाइनल हुई। अब ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।YRF

हाल ही में YRF SPY Universe की टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन की अब वही YRF का एक नया न्यूज़ आया है की War -2 का रिलीज डेट फाइनल हो चुका है तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं war -2 कब रिलीज होने वाला है और इसमें कौन-कौन रहने वाला है

YRF SPY Universe

Yash Raj Films लॉन्च किया स्पाई यूनिवर्स इसमें अब तक चार फिल्में बन चुकी है . Ek tha Tiger , war ,Tiger Zinda hai, Pathan & Tiger 3 . YRF ने खुलासा किया है उनकी अगली फिल्म वार 2 का रिलीज डेट अनाउंसमेंट हुआ है जो की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होने वाली है इसमें आपको रितिक रोशन नजर आने वाले हैं।

YRF SPY UNIVERSE

War-2 Cast

War -2 को Ayan Mukharji बनाने वाले हैं।Hrithik Roshan लीड रोल में नजर आने वाले हैं वहीं उनके अपोजिट साउथ सुपरस्टार Junior NTR आपको नजर आएंगे और उसमें Salman khan और Sharukh khan भी कैमियो रोल हो सकता है.

Hritik Rosan as Kabir

War-2 Release Date

हाल ही में YRF के रिपोर्ट के अनुसार war 2 को 2025 के 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.

YRF SPY Universe Movie list

Ek tha tiger (2012) : यह फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थी ।यह फिल्म Kabir Khan द्वारा बनाई गई थी यह फिल्म SPY Universe की पहली फिल्म थी .इस फिल्म में बहुत ही अच्छा कलेक्शन किया था.

Tiger Zinda hai (2017) : यह फिल्म 2017 के 22 दिसंबर में आई थी यह फिल्म एक था टाइगर का सीक्वल है और स्पाई यूनिवर्स का दूसरी फिल्म है इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ ही नजर आई थी। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने बनाया था।

Salman khan as Tiger

War (2019); या फिल्म 2019 में 2 अक्टूबर को आई थी इस फिल्म में रितिक रोशन लीड रोल में नजर आए थे और टाइगर श्रॉफ , वानी कपूर। फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और यह स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फ़िल्म थी।

Pathan (2023): इस फिल्म को 26 जनवरी 2023में आई थी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने बनाया था इस फिल्म में Sharukh khan , Deepika Padukone और सलमान खान नजर आए थे। यह spy यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी

Sharukh khan as Pathaan

Tiger -3 (2023); इस फिल्म को 22 दिसंबर 2023 दिवाली के मौके पर रिलीज कीया गया था.इस फिल्म को मनीष शर्मा ने बनाया था ।और यह फिल्म हाल ही में अभी रिलीज हुआ इसमें सलमान खान कैटरीना कैफ नजर आए थे और कैमियो रोल में शाहरुख खान और रितिक रोशन नजर आए थे।

हाल ही में रिपोर्ट के अनुसार YRF SPY Universe की अपकमिंग फिल्म war 2 और Tiger Vs Pathan भी बहुत जल्द बॉक्स ऑफिस पर दशक देने वाली है

हमें उम्मीद है कि आपको यह फिल्म आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा। इसी तरह के ब्लॉग आर्टिकल हम लिखते हैं । हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top